चंडीगढ़. राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकार और हरियाणा के राज्य सूचना आयुक्त प्रदीप शेखावत को हरियाणा सरकार ने मुख्य सूचना आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देश पर 16 मई की देर रात मुख्य सचिव ने आदेश जारी किए। शेखावत ने तुरंत पदभार ग्रहण कर लिया।
34 साल की पत्रकारिता, अब सूचना आयोग में नई जिम्मेदारी
झुंझुनू जिले के टांई गांव के प्रदीप शेखावत ने 34 साल तक राजस्थान में पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहकर अपनी पहचान बनाई। मार्च 2025 से हरियाणा सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त का पद खाली था। वरिष्ठता के आधार पर शेखावत को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई।
3500+ केस सुलझाए, मुआवजा और जुर्माना भी लगाया
शेखावत की कार्यशैली तेज और पारदर्शी मानी जाती है। उन्होंने अब तक 3,500 से ज्यादा प्रकरणों का निपटारा किया है। सैकड़ों मामलों में सूचना मांगने वालों को मुआवजा दिलवाया, वहीं कई लोक सूचना अधिकारियों पर 25,000 रुपये तक का जुर्माना भी लगाया।
38 विभागों का बोझ, फिर भी अनुभव आएगा काम
वर्तमान में शेखावत के पास आयोग के 38 अहम विभागों की जिम्मेदारी है। आयोग में कुछ पद खाली होने से उनके पास विभागों की संख्या तुलनात्मक रूप से ज्यादा है। उनके दशकों के अनुभव को देखते हुए माना जा रहा है कि मुख्य सूचना आयुक्त के तौर पर वे आयोग को और मजबूती देंगे।
खास बात: शेखावत का तीव्र और निष्पक्ष प्रकरण निपटारा उनकी पहचान है। सूचना के अधिकार को और सशक्त करने की दिशा में उनका यह कदम अहम साबित हो सकता है।