Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

विधानसभाधक्ष देवनानी 28 को व राज्यपाल बागड़े 29 मई को लक्षमनगढ आयेंगे Assembly Speaker Devanani will visit Laxmangarh on May 28, and Governor Bagde will arrive on May 29.


लक्ष्मणगढ़ : ब्रह्मलीन आचार्य नटवरलाल जोशी की स्मृति में 28 से 30 मई तक आदर्श विद्या मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय यज्ञोपवीत संस्कार में राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष प्रो.वासुदेव देवनानी 29 मई को व राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े 30 मई को शिरकत करेंगे। 
       यह जानकारी देते हुए आयोजन समिति के बुद्धिप्रकाश ब्यास व हर्षनाथ नाहरिया ने बताया कि प्रथम दिन 28 मई को भारतीय परम्परा में गुरू शिष्य अंतर्गत उपनयन पर आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष प्रोफेसर वासुदेव देवनानी करेंगे ।जबकि दूसरे दिन 29 मई को आयोजित सामूहिक यज्ञोपवीत -वेदारम्भ - समावर्तन पूर्वक यज्ञानुष्ठान में राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े की गरिमामय उपस्थिति रहेगी। उन्होंने बताया कि तीसरे और अंतिम दिन 30 मई को त्रिकाल संध्या और अग्निहोत्र अभ्यास व कार्यशाला के प्रतिभागियों, उपनयन के बटुक तथा पंडितों को  शेखावाटी विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर अनिल राय सम्मान प्रमाणपत्र देकर अभिनंदन करेंगे।कार्यक्रम में 51 निष्णात पंडित 51 नवोदित पंडित तथा सौ से अधिक सनातनी सपत्नीक पूजाकार्य, यज्ञ हवन में पुण्यलाभ लेंगे साथ ही 51 बटुक यज्ञोपवीत संस्कार द्वारा ब्रह्मवर्चस को प्रवृत होंगे।