सीकर: सदर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर अपहरण और फिरौती की साजिश को विफल कर दिया। पुलिस ने एक महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया और अपहृत व्यक्ति को सकुशल बरामद कर लिया। मामले में मुख्य साजिशकर्ता एक 45 वर्षीय महिला निकली, जिसने प्रेमजाल रचकर पीड़ित को फंसाया।
पिता के लापता होने की शिकायत से शुरू हुआ मामला
दूजोद निवासी महेंद्र जाखड़ ने अपने पिता मुन्नालाल के लापता होने की शिकायत सदर थाने में दर्ज कराई थी। मुन्नालाल पिलानी (झुंझुनूं) में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए रवाना हुए थे। बाद में अपहरणकर्ताओं ने 3 लाख रुपये की फिरौती मांगी और हत्या की धमकी दी।
सीसीटीवी और लोकेशन ट्रेसिंग से मिला सुराग
सदर थाना पुलिस और साइबर सेल ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और लोकेशन ट्रेसिंग के जरिए पुलिस ने अपहरणकर्ताओं का सुराग लगाया। हरियाणा के राजगढ़ में झुपा गांव के पास एक बोलेरो गाड़ी का पीछा कर पुलिस ने तीन युवकों को दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दिनेश (25, झुंझुनूं), कुलदीप (27) और कृष्ण (29, भिवानी) के रूप में हुई। गाड़ी में बंधक बनाए गए मुन्नालाल को पुलिस ने सुरक्षित मुक्त कराया।
प्रेमजाल रचकर रची साजिश
पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। साजिश की मास्टरमाइंड सीकर की मीनाक्षी स्वामी (45) निकली, जिसने मुन्नालाल को प्रेमजाल में फंसाकर अपहरण करवाया। पुलिस ने मीनाक्षी को भी गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें 4 दिन के रिमांड पर भेजा गया।
थाना अधिकारी के नेतृत्व में कार्रवाई
सदर थाना अधिकारी इंद्राज मरोडिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। उनकी त्वरित कार्रवाई और तकनीकी सहायता से न केवल अपहरण की साजिश नाकाम हुई, बल्कि पीड़ित को सुरक्षित बचाया गया।
पुलिस अब मामले की गहन जांच कर रही है ताकि साजिश के अन्य पहलुओं का पता लगाया जा सके।