जानकारी के अनुसार, यह बस अहमदाबाद से भीलवाड़ा जा रही थी। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण ड्राइवर को नींद आना बताया जा रहा है। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही कांकरोली थाने के सीआई हंसाराम पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। क्रेन की मदद से बस को सीधा किया गया और 108 एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को राजसमंद के आरके अस्पताल पहुंचाया गया।रेस्क्यू ऑपरेशन में रुपाखेड़ा टोल की टीम ने भी सहयोग किया। पुलिस ने मृतकों के शवों को आरके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिसे पुलिस ने नियंत्रित किया।पुलिस ने बताया कि ड्राइवर की तलाश जारी है.