Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

राजसमंद में भीषण बस हादसा: तीन की मौत, 15 से अधिक घायल, ड्राइवर फरार Horrific Bus Accident in Rajsamand: Three Dead, Over 15 Injured, Driver Absconding

राजसमंद : कांकरोली थाना क्षेत्र के भावा के पास शनिवार सुबह एक निजी स्लीपर बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। मृतकों में दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं। घायलों में से एक की हालत गंभीर होने पर उसे उदयपुर रेफर किया गया है।

   जानकारी के अनुसार, यह बस अहमदाबाद से भीलवाड़ा जा रही थी। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण ड्राइवर को नींद आना बताया जा रहा है। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही कांकरोली थाने के सीआई हंसाराम पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। क्रेन की मदद से बस को सीधा किया गया और 108 एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को राजसमंद के आरके अस्पताल पहुंचाया गया।रेस्क्यू ऑपरेशन में रुपाखेड़ा टोल की टीम ने भी सहयोग किया। पुलिस ने मृतकों के शवों को आरके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

 हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिसे पुलिस ने नियंत्रित किया।पुलिस ने बताया कि ड्राइवर की तलाश जारी है.