Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

यूडीएच मंत्री ने सीकर में किया 938.82 लाख रूपये की सड़कों के विकास कार्यों का शिलान्यास UDH Minister laid the foundation stone for road development works worth ₹938.82 lakh in Sikar.


सीकर : नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि सड़कों के निर्माण होने से आमजन को आवागमन की बेहत्तर सुविधाएं मिलेगी । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सड़कों के विकास कार्यों के लिए सदैव तत्पर हैं, इसके लिए बजट की कोई कमी नहीं रखी जायेगी। यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा मंगलवार को नगर विकास न्यास सीकर एवं धोद क्षेत्र के 938.82 लाख रूपये के 10 सड़क विकास कार्यों के शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहें थे।

 नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि सीकर शहर और धोद विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों की सड़क की जो विकास की मांगे की गई थी उन्हीं मांगों में से 10 मांगों को नगर विकास न्यास द्वारा कार्य रूप में परिणित करने के लिए कार्य योजना बनाई गई जिसे आज मूर्त रूप दिया गया है। उन्होंने बताया कि स्वीकृत कार्यों को 4 महीने में पूर्ण कराने का प्रयास किया जायेगा।
    नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने एनएच-52 कँवरपुरा चौराहे से कंवरपुरा रोड पर स्थित साकेत सिटी गेट तक सड़क चौड़ाईकरण एवं सुद्धढीकरण का कार्य, धोद मुख्य सङ्क से रामदेव जी मन्दिर होते हुए नाथावतपुरा बरा स्टेण्ड तक बी.टी. एवं सी.सी. सड़क निर्माण कार्य, तोदी नगर चन्दपुरा चौराहे से देवघर तक बी.टी. सड़क निर्माण कार्य, तिरूपति नगर से पिपराली चौराहा, रॉयल धर्मकांटा होते हुए न्यास सीमा तक आर.सी.सी. बॉक्स ब्रेन एवं तिरूपति नगर आवासीय योजना में सड़क एवं निर्माण कार्य, महादेव सिंह खण्डेला फार्म हाऊस सड़क पर आरयूआईडीपी पम्प हाऊस से पिपली नगर तक सड़क सुधार कार्य, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मलकेड़ा से गोशाला होते हुए दूजोद सड़क तक बी. टी. सड़क निर्माण कार्य, एनएच-52 बाजौर से डाकंग वाले बालाजी लुहार बस्ती तक बी.टी. सड़क निर्माण कार्य,
जयपुर, झुंझुनूं बाईपास धन्वंतरी कॉलेज से जलधारी फार्म हाऊस तक बी.टी. एवं सी.सी. सड़क निर्माण कार्य,मास्टरप्लान में प्रस्तावित पार्क भूमि से पिपली नगर (आरटीओ कार्यालय सड़क के विपरीत) तक सड़क सुधार कार्य, हरिजन बस्ती से रामनिवास व्यवस्थापक के घर से नाहरिया जोहड़ा बीकानेर बाईपास तक बी.टी सड़क निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया।
कार्यक्रम में धोद विद्यायक गोरधन वर्मा, पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती, हरिराम रणवां, पूर्व विधायक रतन लाल जलधारी, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज बाटड, कमल सिखवाल, बाबू सिंह बाजोर, यूआईटी सचिव जेपी गोड़, गोविन्द सैनी, नेता प्रतिपक्ष अशोक चौधरी, नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा सहित जनप्रतिनिधिगण, जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।