Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट आज: साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के परिणाम एक साथ Rajasthan Board 12th Result Today: Results for Science, Commerce, and Arts to be declared together.

अजमेर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम गुरुवार, 22 मई को शाम 5 बजे घोषित करेगा। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में शामिल होंगे, जबकि बोर्ड प्रशासक और संभागीय आयुक्त महेश चंद्र शर्मा परिणाम जारी करेंगे।
बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स संकायों के परिणाम एक साथ घोषित किए जाएंगे। इस साल 8,93,616 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। इनमें साइंस में 2,73,984, कॉमर्स में 28,250, आर्ट्स में 5,87,475 और वरिष्ठ उपाध्याय में 3,907 छात्र शामिल थे। 12वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू हुई थीं और रिजल्ट की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
छात्र-छात्राएं बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (rajeduboard.rajasthan.gov.in) पर अपना परिणाम देख सकेंगे। पिछले साल की तरह इस बार भी तीनों संकायों का रिजल्ट एकसाथ जारी होगा। शर्मा ने बताया कि 10वीं कक्षा का परिणाम भी जल्द घोषित होगा, जिसकी तारीख शीघ्र ही तय की जाएगी।