Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

श्रीगंगानगर में 12 करोड़ की हेरोइन, विदेशी हथियार बरामद, 5 तस्कर गिरफ्तार Heroin worth ₹12 crore and foreign weapons seized in Sri Ganganagar; 5 smugglers arrested.

श्रीगंगानगर : जिले में पुलिस ने नशा तस्करी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ कर ड्रग माफिया को करारा झटका दिया है। पुलिस ने अमृतसर और मलोट से तस्करी कर लाई गई 2 किलो 183 ग्राम अवैध हेरोइन, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 12 करोड़ रुपये है, बरामद की। इस सनसनीखेज कार्रवाई में 5 तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से 7 पिस्टल (6 ग्लॉक विदेशी पिस्टल, 1 जिगाना पिस्टल), 13 मैगजीन, 32 जिंदा कारतूस, एक कार और एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई। 
SP-DIG के नेतृत्व में ऑपरेशन
SP और DIG गौरव यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह कार्रवाई जिला स्पेशल टीम (DST) की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई का नतीजा है। ऑपरेशन को IPS बी. आदित्य और DST प्रभारी रामविलास बिश्नोई की अगुआई में अंजाम दिया गया। इस मिशन में DST के अश्वनी की भूमिका सबसे अहम रही, जिनकी सटीक सूचना और रणनीति ने तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया।
तस्करों का नेटवर्क उजागर
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार तस्कर पंजाब के अमृतसर और मलोट से हेरोइन लाकर राजस्थान में सप्लाई करते थे। बरामद विदेशी हथियारों से साफ है कि यह गैंग केवल नशा तस्करी तक सीमित नहीं था, बल्कि संगठित अपराध में भी लिप्त था। पुलिस अब इस नेटवर्क के पीछे के मास्टरमाइंड और अन्य संदिग्धों की तलाश में जुटी है। 
पुलिस की सख्ती का संदेश
यह कार्रवाई श्रीगंगानगर पुलिस की नशा तस्करी और अवैध हथियारों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति को दर्शाती है। DIG गौरव यादव ने कहा, "हमारा मकसद नशे के सौदागरों को जड़ से उखाड़ना है। युवाओं को नशे की दलदल से बचाने के लिए ऐसी कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी।" 
पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ शुरू कर दी है, ताकि इस रैकेट के अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन और स्थानीय नेटवर्क का खुलासा हो सके। जिले में इस कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मच गया है।

#police #shriganganagar