जयपुर : राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 10,000 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की समयसीमा बढ़ा दी गई है। अब योग्य उम्मीदवार 25 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। पहले यह तारीख 17 मई थी, लेकिन पुलिस मुख्यालय ने अभ्यर्थियों को 8 दिन का अतिरिक्त समय दे दिया है।
पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड के अतिरिक्त महानिदेशक बिपिन कुमार पाण्डेय ने बताया कि कांस्टेबल भर्ती-2025 के लिए 9 अप्रैल 2025 को जारी विज्ञप्ति के तहत 28 अप्रैल से 17 मई तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। ये आवेदन राजकॉम इन्फो सर्विसेज लिमिटेड (RISL) द्वारा संचालित ई-मित्र कियोस्क, जन सुविधा केंद्र (CSC) और विभाग की वेबसाइट पर जमा किए जा सकते हैं।
एडीजी पाण्डेय ने स्पष्ट किया कि अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए आवेदन की अंतिम तारीख अब 25 मई 2025 कर दी गई है। यह निर्णय उम्मीदवारों को अधिक समय देने के लिए लिया गया है।
क्या करें अभ्यर्थी?
- ऑनलाइन आवेदन के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट, ई-मित्र कियोस्क या CSC केंद्रों पर संपर्क करें।
- अंतिम तारीख से पहले आवेदन प्रक्रिया पूरी करें, क्योंकि इसके बाद कोई मौका नहीं मिलेगा।
यह भर्ती राजस्थान पुलिस में शामिल होने का सुनहरा अवसर है, इसलिए समय रहते आवेदन करें!