जयपुर के प्रतापनगर में लोक देवता तेजाजी
महाराज की मूर्ति खंडित होने की घटना से इतना बवाल कटा कि एक बार तो शासन प्रशासन के भी हाथ-पैर फूल गये. हालांकि पुलिस प्रशासन ने आनन-फानन में मामले के अपराधी को पकड़ने में फूर्ती दिखाई अन्यथा तेजा भक्त तो नाराज होकर सड़कों पर उतर आये ही थे और नेताओं ने भी ताबडतोड बयानबाजी कर भक्तों से भी ज्यादा भक्ति भाव दिखाने में कमी नहीं छोड़ी.
ऐसे माहौल में सबसे ज्यादा किसी की बन आती है तो वो पुलिस की. जिस पर कानून व्यवस्था को माकूल रखने की जिम्मेदारी के साथ-साथ अपराधी को समय रहते पकड़ने की कसरत भी करनी होती है. खैर जयपुर पुलिस धन्यवाद की पात्र है जिसने घटना के जिम्मेदार अवसादी सिद्धार्थ सिंह को पकड़ लिया है. दरअसल पकड़ा गया व्यक्ति राजा पार्क में कैफ चलता था जिसमें बड़ा घाटा होने से मानसिक अवसाद में था.