Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

आईपीएल बनाम सट्टेबाज IPL vs Betting

भारत में बेरोजगारी और ऊपर से रातों-रात 
लखपति करोड़पति बनने के सपने.आज से शुरू हो रहे IPL2025 से इनको पूरा करने के इरादे नि:संदेह देश के लाखों युवाओं को बर्बाद करने को काफी है.फटाफट किक्रेट के नाम हाथों-हाथ कंगाल और मालामाल होने की खबरें अगले 65 दिन सुनने और देखने को मिलेगी.देश में सरकार ने सट्टे के खिलाफ कोई कड़ा कानून नहीं बना रखा है. बल्कि अंग्रेजों के जमाने वाला कानून ही काम कर रहा है. चुनाचे सट्टेबाजी का खेल नंगा होकर खेला जाता है. मजे की बात तो यह है सट्टे के कथित व्यापार को लाइसेंस देने की मांग गाहे-बगाहे देश में उठती यही है.

  भारत में वैसे तो तरह-तरह का सट्टा होता है मसलन सोना-चांदी,वायदा कारोबार,मौसम और विभिन्न खेलों को नतीजों पर. इनमें कुछ वैध है तो कुछ अवैध. दो नम्बर के कारोबार में हर कोई के जुड़े रहने से पावर का लाभ प्रभावशाली लेते रहे है और सामान्य वर्ग बर्बाद होता रहता है. कुल मिलाकर भविष्य को सुनहरा बनाने के नाम पर इस ओर न जाये तो ही अच्छा है.