Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

माँ जमवाय की भव्य कथा आज शुरू,निकाली कलश यात्रा "The grand story of Maa Jamvay begins today, and a Kalash Yatra was carried out."

जयपुर मे आज से 25 मार्च तक पहली बार माँ जमवाय की भव्य कथा का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। आयोजन की शुरुआत लाल मंदिर से निकली भव्य कलश यात्रा से हुई, जिसमें हजारों क्षत्राणियों ने मंगल कलश धारण कर भक्तिमय वातावरण बना दिया।

कलश यात्रा केसर बाग मैरिज गार्डन पहुँची, जहाँ महंत डॉ. करणी प्रताप जी ने माँ जमवाय की दिव्य कथा का वाचन किया। कथा के दौरान श्रद्धालु भावविभोर हो उठे।
इस अवसर पर सुप्रसिद्ध भजन गायक किन्नू बन्ना ने अपने मधुर भजनों से पूरे पंडाल को भक्तिरस से सरोबार कर दिया।

इस दिव्य यात्रा में सभी मातृशक्तियों को माँ को अर्पित की गई चुनरी वितरित की गई, जिससे श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला।

इस अवसर पर महंत डॉ. करणी प्रताप जी ने कहा कि उनका लक्ष्य घर-घर में शक्ति उपासना को जाग्रत करना है, ताकि हर परिवार माँ शक्ति की कृपा से समृद्ध और सुखी हो सके।
21 से 25 मार्च तक होने जा रही इस कथा में देश-विदेश से कछवाहा कुल के लोग भी पहुँच रहे हैं, जिससे यह आयोजन आध्यात्मिक भव्यता और श्रद्धा के नए आयाम स्थापित कर रहा है।