Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ग्रामीण महिला शिक्षण संस्थान के संयुक्त वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में हुए शामिल Participated in joint annual function




सीकर 1 फरवरी। नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने ग्रामीण महिला शिक्षण संस्थान समिति, शिवसिंहपुरा में आयोजित संयुक्त वार्षिकोत्सव व सम्मान समारोह कार्यक्रम में शनिवार को मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस दौरान मुख्य अतिथि झाबर सिंह खर्रा ने प्रतिभावान छात्राओं को पुरस्कार व राशि के चेक देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में अनेक भामाशाहों ने महाविद्यालय को सहयोग के रूप में राशि भेंट की।


इस दौरान नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने संबोधित करते हुए कहा कि आज देश की बेटियां हर क्षेत्र में मुकाम हासिल कर रही है। बेटियां हमारे बदलते भारत की तस्वीर है। उन्होंने कहा कि जब देश की बेटियां और महिलाएं आगे बढ़ती हैं और हर मुकाम हासिल करती हैं तो ऐसे देश को विकसित राष्ट्र बनने से कोई भी शक्ति नहीं रोक सकती हैं।


यूडीएच मंत्री ने कहा कि भारत सरकार का यह 11वां बजट भारत के विकास में एक मील का पत्थर साबित होगा। इसमें कहीं कोई संदेह नहीं है। केंद्र सरकार ने पिछले 10 सालों में इस देश की उन्नति और विकास के लिए जो कार्य किए हैं आगे उससे भी अच्छे कार्य किए जाएंगे। आजादी के 100 साल पूरे होने से पहले यह देश दुनिया का सबसे विकसित, शिक्षित, मजबूत और सर्वाधिक समरसता वाले राष्ट्र के रूप में अपनी पहचान बनाएगा।

कार्यक्रम में ग्रामीण महिला शिक्षण संस्थान समिति के संरक्षक चैन सिंह आर्य, समिति के पदाधिकारी,संस्थान की छात्राएं, कार्मिक,भामाशाह बड़ी संख्या में उपस्थित रहें।