बीकानेर के विश्व विख्यात ज्योतिषाचार्य द फोरकास्ट हाउस निदेशक डॉ. पं. नंदकिशोर पुरोहित को 16 फ़रवरी को "भारत गौरव सम्मान" से सम्मानित किया जाएगा.यह सम्मान पाने वाले एकमात्र संस्कृत और ज्योतिष, वास्तु विद्या के भारतीय होंगे.
पारंपरिक भारतीय ज्योतिष को आधुनिक दृष्टिकोण से जोड़कर समाज में जागरूकता फैलाने का कार्य कर रहे डा. पुरोहित एक अग्रणी ज्योतिषाचार्य और भारतीय संस्कृति, संस्कृत के प्रबल प्रवक्ता हैं. उनकी संस्कृत और ज्योतिष, वास्तु विद्या में गहरी पकड़ और जीवन के विभिन्न पहलुओं पर उनकी विशेषज्ञता ने उन्हें न केवल भारत, बल्कि विदेशों में भी ख्याति दिलाई है.
भारत गौरव सम्मान ऐसे व्यक्तित्वों को प्रदान किया जाता है, जिन्होंने भारतीय संस्कृति, परंपरा और समाज के उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान दिया हो. डॉ. पुरोहित का यह सम्मान उनके ज्योतिष विद्या में योगदान और भारत की प्राचीन सांस्कृतिक धरोहर को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को मान्यता देता है.
भारत महोत्सव लंदन 2025, जो ब्रिटेन में भारतीय कला, संस्कृति और विविधता का उत्सव है, यह सम्मान समारोह भारतीय समुदाय की असाधारण उपलब्धियों को उजागर करेगा. डॉ. नंदकिशोर पुरोहित का यह सम्मान भारतीय ज्योतिष विद्या और संस्कृति के प्रति उनकी दीर्घकालिक सेवा का प्रतीक है.