जिले के विकास सहित रेलवे में यात्री सुविधाओं सहित मोबाइल टॉवरों की समस्या को दूर करने का किया आग्रह
सीकर, 6 फरवरी। पूर्व सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने नई दिल्ली में गुरूवार को कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की। स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव, संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर सीकर जिले रेल के क्षेत्र में विकास व मोबाइल टॉवरों सहित दूरसंचार की अन्य समस्याओं के बारे में अवगत कराया। इसके साथ स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत व भूपेंद्र यादव से भी मुलाकात कर सीकर जिले के विकास के बारे में विभिन्न योजनाओं को लेकर चर्चा की।
स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से जिले में रेलवे के विकास एवं यात्रियों सुविधाओं में बढ़ोतरी के साथ रींगस खाटूश्यामजी रेल लाइन का कार्य जल्द शुरू करवाने का आग्रह किया। उन्होंने रेल मंत्री से रामगढ़ शेखावाटी में यात्री गाडिय़ों के ठहराव व सीकर रेलवे स्टेशन पर पीट लाईन बिछाने का भी आग्रह किया। इसके साथ स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से जिले में उन इलाकों में मोबाइल टॉवर लगवाने का आग्रह किया जहां नहीं लगे हैं। उन्होंने मंत्री सिंधिया को अवगत कराया कि जिले में काफी जगहों पर मोबाइल टॉवर नहीं होने से आमजन को कनेक्टीविटी से जुडऩे में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है।
केंद्रीय मंत्रियों ने स्वामी सुमेधानंद सरस्वती को शीघ्र ही जिले के विकास के लिए योजनाओं को संचालित करने सहित समस्याओं के उचित समाधान के लिए सकारात्मक एवं त्वरित कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया। स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने सभी मंत्रियों का आभार व्यक्त किया।