सीकर : भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के तत्वावधान में 28 जनवरी से 3 फरवरी 2025 तक विशेष डायमंड जुबली जंबूरी का आयोजन तमिलनाडु के त्रिची में किया गया, जिसमें पूरे भारत से स्काउटस गाइड्स ने भाग लिया । जंबूरी में स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा ,जिला सीकर से टैगोर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल कटराथल के स्काउटस ने रामनिवास गढ़वाल स्काउटर व ग्रामीण महिला शिक्षण संस्थान शिवसिंहपुरा व राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय दौलतपुरा की गाइड्स ने प्रेम पावड़िया गाइडर के नेतृत्व मे जंबुरी मे आयोजित स्काउट गाइड् प्रतियोगिता सिगनैलिंग ,प्रदर्शनी ,स्क्लोरामा ,फूड प्लाजा में सक्रिय होकर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर राजस्थान को भारत में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ । जंबुरी मे श्रेष्ठ प्रदर्शन में स्काउटर इरशाद व स्काउट आदिल कोलीड़ा का सक्रिय सहयोग रहा । श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर टैगोर पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य चिमनलाल, निदेशक हरलाल भामू ,महेंद्र कुमार व ग्रामीण महिला शिक्षण संस्थान अध्यक्ष झाबरमल ,राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय दौलतपुरा प्रधानाचार्य मोहनलाल गढ़वाल एवं स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा के प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर गाइड सुमन चौधरी ,सचिव किशनलाल सियाक व संगठन के कार्यकर्ताओं ने सराहना करते हुए स्काउट गाइड को बधाई दी ।