Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

एसके अस्पताल में पहली बार न्यूरो सर्जरी कर रीड की हड्डी से ट्यूमर निकाला For the first time in SK Hospital, tumor was removed from the spinal cord


श्री कल्याण मेडिकल कॉलेज में लगाए गए थे न्यूरो सर्जन, इससे पहले मरीजों को जाना पड़ रहा था जयपुर

सीकर : शेखावाटी के सबसे बड़े एसके अस्पताल में पहली बार रीड की हड्डी के ट्यूमर की सफल सर्जरी की गई है। मेडिकल कॉलेज से जुड़े एसके अस्पताल में न्यूरो सर्जन लगाए गए थे। इसके बाद यह पहली सर्जरी की गई है। न्यूरो सर्जन डा. मनीष भास्कर ने बताया कि पुरा छोटी निवासी 17 वर्षीय रीतू कुमारी पिछले कुछ समय से कमर दर्द, पैरो में कमजोरी से पीड़ित थी। उसके पैरों में ताकत कमजोर हो रही थी। जांच में सामने आया कि रितु के रीड की हड्डी में ट्यूमर है। जांच में इसकी पुष्टी होने के बाद डॉ विजेन्द्र कुमावत सहायक आचार्य ऑर्थोपेडिक सर्जरी ने वार्ड में भर्ती किया ।रीड की हड्डी में स्पाइनल कॉर्ड का ऑपरेशन करना काफी चैलेंजिंग रहता है। इसके बिना इलाज भी संभव नहीं था। न्यूरो व ऑर्थो सर्जन की टीम में डॉ मनीष भास्कर, डॉ विजेंद्र कुमावत, डॉ विजय असवाल, डॉ सुनील धायल, डॉ निर्मला व महेन्द्र ,शुभकरण,राकेश ने चार घंटे की मेहनत से सफल ऑपरेशन किया। खुशी है कि अब रितु पहले की तरह चल फिर सकेगी। एस के मेडिकल कॉलेज में न्यूरो सर्जन की पोस्ट लंबे समय से खाली थी। इसलिए शेखावाटी के मरीजों को जयपुर, जोधपुर जैसे पुराने कॉलेज से जुड़े अस्पतालों में न्यूरो सर्जरी के लिए जाना पड़ता था। लेकिन अब एसके अस्पताल में इसकी सुविधाएं शुरू हो चुकी है। इससे मरीजों को स्थानीय स्तर पर इलाज मिलेगा।