चित्तौड़गढ़ जिले की निकुम्भ थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान आरोपी टीकम चंद पुत्र मोहनलाल दर्जी (46) निवासी बैरू थाना राजीव गांधी नगर जिला जोधपुर को गिरफ्तार कर उसके पास से एक किलो 649 ग्राम अवैध अफीम जब्त की है।
एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ व रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एक व्यक्ति संदिग्ध लगने पर उसे रोक कर तलाशी ली गई तो इसके पास 01 किलो 649 ग्राम अवैध अफीम मिली। जिसे जब्त कर आरोपी टीकम चन्द दर्जी को गिरफ्तार किया गया। मामले में थाना निकुम्भ पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर जब्त अवैध अफीम के सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है।