सीकर- सीकर जयपुर रोड स्थित किया के एक्सक्लूसिव शोरूम महरिया किआ शोरूम पर सोमवार को नई किआ सिरोस का भव्य लॉचिंग समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर लोहर्गल धाम के संत अश्विनी दास महाराज और यू आई टी सचिव श्री जगदीश प्रसाद गौड़ ने शिरकत की।
महरिया किआ के डाइरेक्टर सिद्धार्थ महरिया ने बताया कि नई किआ सिरोस में अपनी श्रेणी की सबसे बड़ी अंदरूनी केबिन स्पेस और सुरक्षित गाड़ी के फीचर्स हैं। इसमें 30 इंच स्क्रीन, 6 एयर बैग, एडास लेवल 2, पैनारोमिक सनरूफ, आगे और पीछे दोनों वेंटीलेटेड और रिकलानियिंग सीट जैसे बेहतरीन फीचर्स हैं।
कंपनी के सेल्स मैनेजर नवरंग और वरुण ने बताया कि नई किआ सिरोस में 10 ऑटो नोमस नए सेफ्टी फीचर्स और फाइव स्टार रेटिंग के साथ लॉन्च की गई है। यह इस कार को अपनी श्रेणी में सबसे सुरक्षित कार बनाती है।
इस अवसर पर शहर के सभी प्रमुख बैंक और फाइनेंस कंपनियों के मैनेजर्स और सर्वेयर मौजूद थे। बैंक मैनेजर्स ने बताया कि सिरोस पर जीरो डाउन पेमेंट, कम ब्याज दर और 100 प्रतिशत ऑन रोड फंडिंग की स्कीम मौजूद है।
महरिया किआ के जनरल मैनेजर ने बताया कि उक्त कार को लेकर युवाओं में एक नया जोश है। इस अवसर पर महरिया किआ द्वारा 22 स्पॉट बुकिंग की गई। कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का सिद्धार्थ महरिया ने आभार प्रकट किया।