जयपुर 21 जनवरी। उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा की अध्यक्षता में मंगलवार को शासन सचिवालय में प्रदेश में संचालित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के संचालन एवं व्यवस्था को लेकर गठित उप-समिति की बैठक आयोजित की गई।
इस अवसर पर शिक्षा विभाग द्वारा विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया गया तथा इसके संबंध में समस्त महत्वपूर्ण जानकारी समिति के समक्ष प्रस्तुत की गई। अब समिति इस विषय पर व्यापक समीक्षा कर उचित एवं समयानुकूल निर्णय लेगी।
इस दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र खींवसर, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा भी उपस्थित रहे।