Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

खाटूश्यामजी में दिव्यांगजन सुगम्य दर्शन को लेकर न्यायालय राज्य आयुक्त विशेष योग्यजन ने लिया स्वतः संज्ञान



सीकर 3 जनवरी।  उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सीकर प्रियंका पारीक ने बताया कि न्यायालय राज्य आयुक्त विशेष योग्यजन, उमाशंकर शर्मा बाबा खाटूश्याम मंदिर में दिव्यांगजनों के लिए सुग्मय दर्शन सुनिश्चित करने के संबंध में दिए गए आदेशों और केन्द्र व राज्य सरकारों द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों की अनुपालना की समीक्षा की। मंदिर परिसर के निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि इन आदेशों और निर्देशों की पालन अभी तक पूर्ण रूप से नहीं की गई है। इस पर शर्मा ने गहरी असंतुष्टि व्यक्त की एवं संबंधित विभागों को समन्वय बनाकर दिव्यांगजनों क सुगम्य दर्शन कि लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए-

उन्होंने बताया कि दिव्यांगजनों के लिए रैम्प, व्हीलचेयर, दिव्यांग अनुकूल शौचालय जैसी सुविधाएं तुरंत उपलब्ध कराई जाए। केन्द्र और राज्य सरकारों द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों की सख्ती से पालना की जाए।

निरीक्षण के दौरान महिपाल राजावत तहसीलदार दांतारामगढ़, राजाराम एसएचओ, मुखराम आईएलआर एवं मंदिर कमेटी से रोहित उपस्थित रहे।