पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों को संरक्षित और प्रोत्साहित करने की जरूरत- केबीनेट मंत्री खराड़ी
भीलवाड़ा-राजस्थान के जनजातीय क्षेत्रीय विकास एवं गृह रक्षा मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने रविवार को जिले के मोतीबोर का खेड़ा स्थित श्री नवग्रह आश्रम सेवा संस्थान का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने आश्रम की गतिविधियों का जायजा लेते हुए कैंसर सहित अन्य रोगों के उपचार में उपयोग होने वाली चिकित्सा पद्धतियों की जानकारी प्राप्त की।
जहा जनजाति विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने कहा कि जनजाति क्षेत्र में विकास के लिए हमारी सरकार काम कर रही है हर घर बिजली पहले पहुंच गई है प्रधानमंत्री आवास सहित अब हर घर नल योजना के तहत पानी पहुंचाया जा रहा है साथ ही जनजाति क्षेत्र के युवा लड़के लड़की आईएएस आईपीएस बने इसके लिए अब देश के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में निशुल्क 50 लड़के और 50 लड़कियों कोचिंग करवाई जाएगी।