सीकर:भाजपा जिला कार्यालय में एसआईआर व संगठन समन्वयक को लेकर विशेष कार्यशाला बुधवार को आयोजित की गई। कार्यशाला में प्रदेश उपाध्यक्ष, संगठन के संभाग समन्वयक व पूर्व मंत्री सुरेंद्रपाल सिंह टीटी मुख्य वक्ता रहे व अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मनोज बाटड़ ने की। पूर्व सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती, विधायक गोरधन वर्मा व सुभाष मील, पूर्व विधायक रतनलाल जलधारी व केडी बाबर, किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष हरिराम रणवां, पूर्व जिलाध्यक्ष महेश शर्मा, गजानंद कुमावत, नवरंग लालासी, अजय खर्रा आदि मंचस्थ रहे।
कार्यशाला में बोलते हुए मुख्य वक्ता प्रदेश उपाध्यक्ष, संगठन के संभाग समन्वयक व पूर्व मंत्री सुरेंद्रपाल सिंह टीटी ने कहा कि एसआईआर में बीएलए की भूमिका महत्वपूर्ण है। जिस भी कार्यकर्ता को यह दायित्व मिला है वह उसे पूरी कर्तव्यनिष्ठा से निभाते हुए इसे पूर्ण करने में सहयोग करें। कहा कि बूथ पर जाकर एसआईआर के कार्य को पूर्ण करने में सहयोग प्रदान करना हम सबका दायित्व है। उन्होंने कहा कि संगठन में कार्यकर्ता की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। संगठन के कार्यों को वह जवाबदारी से पूर्ण करें।
जिलाध्यक्ष मनोज बाटड़ ने कहा कि जिले में चल रही एसआइआर में संगठन के दायित्वान कार्यकर्ता कार्य को अपनी जिम्मेदारी मानते हुए पूर्ण करेंगे। कार्यशाला में मंचस्थ वक्ताओं ने भी कार्यकर्ताओं की संगठन में भूमिका, मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण एसआईआर को लेकर कहा कि मतदाताओं के लिए चल रही एसआईआर में किसी भी गलत मतदाता का नाम जुड़े नहीं सही का कटे नहीं।
इस दौरान जिला महामंत्री राजेश रोलन, रामातार रूंथला, जिला उपाध्यक्ष नेमीचंद कुमावत, प्रभुसिंह सेवद, सुमन वर्मा, करण सिंह, राजकुमार महला, महेश पालड़ी, अनिता शर्मा, आशीष जैन, भंवरलाल जांगिड़, महेंद्र जोशी, रतनलाल सैनी, रामचंद्र बगडिय़ा, इंद्र शर्मा, परमेश्वर शर्मा, अनुराधा, भंवरी खोखर, अशोक चौधरी, अनिल धींवा, जयदीप रेपसवाल, मनोहरलाल सैनी, नरेंद्र कौशिक, भजनलाल टेलर आदि मौजूद रहे।
