झुंझुनूं : पतंगबाजी के मौसम में हर साल जानलेवा साबित हो रहे चाइनीज मांझे के खिलाफ झुंझुनूं में एक अनूठी और सराहनीय पहल सामने आई है। होमगार्ड जवान अजय वर्मा ने लोगों को जागरूक करने के लिए अपने शरीर पर पेंटिंग बनवाई और हाथों में बैनर लेकर शहर की सड़कों पर जनजागरूकता अभियान चलाया। उनकी यह मुहिम सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और आमजन के साथ-साथ युवाओं से भी खूब सराहना मिल रही है।
चाइनीज मांझा पशु-पक्षियों और दोपहिया वाहन चालकों के लिए हर साल गंभीर खतरा बनता रहा है। कई बार यह मांझा राह चलते लोगों के गले में फंसकर जानलेवा हादसों का कारण बन चुका है। इसी गंभीर समस्या को देखते हुए अजय वर्मा ने रचनात्मक तरीके से लोगों का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया।
अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए अजय वर्मा ने अनीश कुरैशी के साथ मिलकर झुंझुनूं शहर के पीरू सिंह सर्किल पर दोपहिया वाहन चालकों को ‘यू-ट्रैप’ (U-Trap) आकृति वाले फाइबर गार्ड भी वितरित किए। यह गार्ड बाइक के आगे लगाया जाता है, जिससे सामने से आने वाला खतरनाक चाइनीज मांझा सवार के गले तक पहुंचने से पहले ही उसमें उलझ जाता है और बड़ा हादसा टल सकता है।
अजय वर्मा और अनीश कुरैशी ने बताया कि ये फाइबर गार्ड विशेष सामग्री से तैयार किए गए हैं। ये हल्के, जंग रहित हैं और बाइक की बॉडी को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाते। इसकी ‘यू’ आकृति चाइनीज मांझे को रोकने में बेहद कारगर मानी जा रही है।
दोनों का कहना है कि इस पहल का एकमात्र उद्देश्य चाइनीज मांझे से होने वाली दुर्घटनाओं और मौतों को रोकना है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि इस खतरनाक मांझे का इस्तेमाल पूरी तरह बंद करें और सुरक्षित विकल्प अपनाएं। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि कोई भी परिवार चाइनीज मांझे की वजह से अपने किसी सदस्य को न खोए।