Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

खाटूश्यामजी में भक्तों को लूटने वाला गिरोह गिरफ्तार, बाप-बेटा-बहू समेत 18 आरोपी पकड़े


सीकर: खाटूश्यामजी में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को निशाना बनाकर लूटपाट करने वाले एक संगठित गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस गिरोह में बाप-बेटा और बहू के साथ-साथ दो पति-पत्नी समेत कुल 18 लोग शामिल हैं, जिन्हें गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार, गिरोह की महिलाएं योजनाबद्ध तरीके से समूह बनाकर भीड़ में सक्रिय रहती थीं। वे पहले श्रद्धालुओं को बातचीत में उलझातीं और फिर मौका पाकर उनके गले से सोने की चेन गायब कर देती थीं। वारदात के तुरंत बाद महिलाएं या तो मौके से फरार हो जाती थीं या चेन अपने साथ मौजूद पुरुष साथियों को सौंप देती थीं, ताकि पकड़े जाने की स्थिति में उनके पास से कोई बरामदगी न हो सके।

पुलिस ने बताया कि नए साल के मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए विशेष योजना बनाई गई थी। इसी दौरान संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखते हुए पुलिस ने कार्रवाई की और भीड़ से सभी आरोपियों को दबोच लिया।
फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि गिरोह ने इससे पहले किन-किन स्थानों पर वारदातों को अंजाम दिया।