झुंझुनूं जिले के पिलानी थाना क्षेत्र में लिखवा गांव के शराब ठेके पर हुई फायरिंग की जांच के दौरान एक हाई-प्रोफाइल सुपारी किलिंग की साजिश का खुलासा हुआ है। पुलिस ने गुजरात के मेहसाना जिले के उझा क्षेत्र की सरकारी स्कूल प्रधानाध्यापिका काजल पटेल को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उसने पति के कथित प्रेम-प्रसंग के शक में गुजरात की एक महिला डॉक्टर की हत्या के लिए 15 लाख रुपये की सुपारी दी थी।
पुलिस के अनुसार, 21 नवंबर 2025 को रंगदारी के उद्देश्य से शराब ठेके पर फायरिंग की गई थी। जांच में सामने आया कि इसी गिरोह को महिला डॉक्टर की हत्या का ठेका दिया गया था। आरोपियों ने अग्रिम राशि लेकर हथियार खरीदे और गुजरात जाकर रेकी भी की, लेकिन सीसीटीवी और सुरक्षा व्यवस्था के चलते वारदात को अंजाम नहीं दे सके।
पुलिस ने इस मामले में हथियार बरामद कर लिए हैं और अन्य आरोपियों से पूछताछ जारी है।
