महाराष्ट्र पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स सेल (ANC) ने राजस्थान के झुंझुनूं जिले में मेफेड्रोन (MD) ड्रग्स बनाने वाली अवैध फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। धनूरी थाना क्षेत्र के नांद का बास गांव में खेत स्थित एक मुर्गी फार्म से करीब 10 किलो MD ड्रग्स, रसायन और निर्माण उपकरण बरामद किए गए हैं, जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 100 करोड़ रुपये आंकी गई है।
इस मामले में मुख्य आरोपी अनिल विजयपाल सिहाग को सीकर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार, खुफिया इनपुट के आधार पर 4 अक्टूबर से जांच चल रही थी। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने परिचित बिज्जू उर्फ जग्गा के कहने पर फार्म में ड्रग्स निर्माण की जगह उपलब्ध कराई थी। 14 दिसंबर को अनिल को 1 किलो MD के साथ सीकर में पकड़ा गया, जबकि सह-आरोपी बिज्जू फरार है। उसकी तलाश जारी है।
