Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पढ़ाई के साथ ही विद्यार्थियों के लिए सहशैक्षिक गतिविधियां भी जरूरी: नेहरा



चूरू : घांघू गांव के न्यू इंडियन पब्लिक उच्च माध्यमिक स्कूल घांघू में विद्यालय का वार्षिकोत्सव रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया।  

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समाजसेवी परमेश्वर लाल दर्जी ने कहा कि आज के इस भौतिकतावादी युग में विद्यार्थियों का सर्वाँगिण विकास करना शिक्षकों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा की शिक्षा के साथ ही सयंमित जीवन ही सफलता की पहली सीढ़ी है। 

वार्षिकोत्सव के मुख्य अतिथि समाजसेवी महावीर नेहरा ने कहा कि पढ़ाई के साथ ही विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए सहशैक्षिक गतिविधियों का होना भी बहुत जरूरी है जिससे विद्यार्थियों के अंदर जो अन्य कौशल व कलाएं होती है उनका विकास भी होता है। उन्होंने विद्यार्थियों को स्मार्टफोन से दूरी के साथ ही इसका कम से कम व सार्थक उपयोग करने कि हिदायत दी। 

संस्था के निदेशक करणीराम नैण ने विद्यालय की शैक्षिक, भौतिक व सहशैक्षिक गतिविधियों की जानकारी देते हुए अतिथियों व अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक लोक संस्कृति से ओतप्रोत नृत्य, गीत व कविताओं की प्रस्तुति दी। विद्यालय के उत्कृष्ट अंको वाले व अन्य प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।