प्रतापगढ़ : जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। धोलापानी थाना पुलिस और जिला विशेष टीम (डीएसटी) की संयुक्त कार्रवाई में 1 किलो 203 ग्राम अवैध एमडी ड्रग्स के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। जब्त ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब सवा करोड़ रुपये बताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह के सुपरविजन में मंगलवार को धोलापानी थानाधिकारी प्रवीण कुमार मय जाब्ता बरोल घाटे के पास नाकाबंदी कर रहे थे। इसी दौरान मध्यप्रदेश नंबर की एक मोटरसाइकिल पर सवार शाहरूख खान और दिलावर खान पुलिस को देखकर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को रोक लिया। पूछताछ में वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।
इसी दौरान पीछे से एक अन्य अपाची मोटरसाइकिल आई। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो पीछे बैठा व्यक्ति सफीउल्लाह जंगल की ओर फरार हो गया, जबकि चालक रहीम खान को मौके पर पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान रहीम खान की टी-शर्ट के नीचे छिपाई गई पॉलिथीन से 1 किलो 203 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की गई।
पूछताछ में सामने आया कि दिलावर और शाहरूख आगे-आगे चलकर पुलिस की गतिविधियों पर नजर रख रहे थे और स्कोटिंग के जरिए ड्रग्स की खेप को सुरक्षित पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर परिवहन में प्रयुक्त दोनों मोटरसाइकिलें जब्त कर ली हैं। सभी आरोपी हथुनिया थाना क्षेत्र के निवासी बताए गए हैं।
इस कार्रवाई में धोलापानी थानाधिकारी प्रवीण कुमार, उप निरीक्षक भंवर सिंह और डीएसटी टीम की अहम भूमिका रही। विशेष रूप से कांस्टेबल विनोद, पंकज और साइबर सेल के रमेश ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। पुलिस फरार आरोपी सफीउल्लाह की तलाश में जुटी है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि ड्रग्स की खेप कहां से लाई गई थी और इसे कहां सप्लाई किया जाना था।
