कोटा : महावीर नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को विद्युत पोल लगाने को लेकर दो व्यापारियों के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया कि मामला लाठी-डंडों की मारपीट तक पहुंच गया। सड़क पर हुए इस हंगामे को देख आसपास लोगों की भीड़ जुट गई, वहीं घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, निजी बिजली कंपनी के कर्मचारी इलाके में पोल लगाने पहुंचे थे। पोल की स्थिति को लेकर एक हार्डवेयर दुकानदार और पास में होटल निर्माण करा रहे होटल मालिक के बीच कहासुनी हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों पक्ष पोल को आमने-सामने न लगाने को लेकर आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते विवाद गाली-गलौज से होता हुआ हाथापाई और फिर डंडों की मारपीट में बदल गया।
घटना पूर्व वार्ड पार्षद महावीर किशन गौड़ की हार्डवेयर दुकान के सामने हुई। मारपीट में दोनों पक्षों के 5–6 लोग शामिल बताए जा रहे हैं, जो एक-दूसरे पर डंडों से वार करते नजर आए। मौके पर मौजूद लोग बीच-बचाव करते रहे, जबकि कुछ ने पूरी घटना मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर ली।