Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अलवर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में हथियार-गोला-बारूद बरामद


अलवर पुलिस ने अंतर्राज्यीय स्तर पर सक्रिय अवैध हथियार तस्करी नेटवर्क पर बड़ी चोट करते हुए एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक अलवर सुधीर चौधरी (IPS) ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कार्रवाई का विस्तृत ब्योरा साझा किया।

घटना 6 दिसंबर 2025 की है, जब थाना मालाखेड़ा क्षेत्र में अवैध हथियारों की बड़ी खेप पहुंचने की पुख्ता सूचना पुलिस को मिली। जानकारी के अनुसार हरियाणा के फिरोजपुर झिरका निवासी जाहीद खान, नांगल टोडियार गांव में खेतों की रखवाली की आड़ में हथियारों की सप्लाई करता था। वह गांव के ही चरण सिंह उर्फ चरनी के बोरिंग पर बनी कोठड़ी में ठहरकर हथियारों का भंडारण कर रहा था।

सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस टीम नांगल टोडियार पहुंची और रणनीतिक घेराबंदी कर आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया। तलाशी में सामने आया कि तस्कर बड़े पैमाने पर अवैध हथियारों की सप्लाई में लिप्त था।

बरामदगी में शामिल हैं:

03 बंदूक (12 बोर)

03 देशी कट्टा (315 बोर)

68 जिंदा कारतूस

52 खाली कारतूस

12 पैकेट छर्रे

बारूद से भरी 04 प्लास्टिक थैलियाँ

कारतूस भरने का उपकरण

03 लोहे की गुल्ली, 03 लकड़ी गुल्ली

01 हथौड़ा, 02 पेंचकस, 03 रेती


जिले में अवैध हथियारों की बरामदगी में यह कार्रवाई सबसे बड़ी सफलताओं में से एक मानी जा रही है। पुलिस ने आरोपी जाहीद खान (उम्र 35 वर्ष), निवासी खेडला कला, जिला नूंह (हरियाणा) को गिरफ्तार कर मालाखेड़ा थाने में प्रकरण संख्या 545 दर्ज किया है। उससे पूछताछ जारी है और पुलिस को उम्मीद है कि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य तस्करों के नाम भी सामने आएंगे।

इस ऑपरेशन में पुलिस टीम के जवानों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विशेषकर कानिस्टेबल 2407 राजेश ने सूचना संकलन और निगरानी में अहम योगदान दिया। एसपी सुधीर चौधरी ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि अलवर पुलिस अवैध हथियारों की सप्लाई चेन को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।