भीलवाड़ा के सदर थाना क्षेत्र में शनिवार को मिला खून से लथपथ शव जिस घटना की ओर इशारा कर रहा था, पुलिस ने आखिरकार उसकी गुत्थी सुलझा ली है। इंदिरा विहार कॉलोनी की झाड़ियों में मिले शव का राज सोमवार शाम खुला, जब पुलिस ने खुलासा किया कि मृतक की हत्या उसके ही दोस्त ने की थी—वजह थी दोस्त की पत्नी से अवैध संबंध का शक।
सदर थाना प्रभारी कैलाश कुमार बिश्नोई के अनुसार, शनिवार सुबह सड़क किनारे रक्तरंजित शव मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए। मृतक के पास से स्कूटी बरामद हुई और सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले। पहचान भीलवाड़ा के तिलकनगर निवासी 45 वर्षीय महेंद्र पुत्र छितर सिंह के रूप में हुई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया, जिन्होंने हत्या की आशंका जताई।
मृतक के पुत्र 22 वर्षीय सुरेंद्र सिंह की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज किया गया। एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर कई टीमें गठित हुईं और बीस से अधिक संदिग्धों से पूछताछ की गई। जांच का दायरा जब बनेड़ा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुरा गांव निवासी 40 वर्षीय रामेश्वर जाट तक पहुंचा, तो पूरे मामले की परतें खुल गईं।
पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान रामेश्वर ने स्वीकार किया कि उसने ही ट्रैक्टर से कुचलकर महेंद्र की हत्या की। दोनों पिछले सात वर्षों से दूध डेयरी का व्यवसाय साथ में करते थे और बीच में पैसों का लेन–देन भी चलता था। इसी दौरान महेंद्र के कथित रूप से रामेश्वर की पत्नी से अवैध संबंध बन गए। इसी शक और तनाव ने उसे इतना उकसाया कि उसने दोस्त की हत्या की साजिश रच डाली।
पुलिस ने आरोपी रामेश्वर जाट को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है। भीलवाड़ा में इस वारदात ने दोस्तों के रिश्ते और अवैध संबंधों को लेकर नई चर्चाओं को जन्म दे दिया है।