श्रीगंगानगर : हनुमानगढ़ पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग और हथियार तस्करी नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 15 करोड़ रुपये की तीन किलो आठ ग्राम शुद्ध हेरोइन, दो विदेशी पिस्तौलें और 14 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। मौके से दो खतरनाक अंतरराज्यीय अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई जिले में अब तक की सबसे बड़ी जब्ती मानी जा रही है।
हनुमानगढ़ के पुलिस अधीक्षक हरिशंकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मंगलवार तड़के संगरिया थाना क्षेत्र के मेगा हाईवे पर गांव नगराना के पास संगरिया थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अमरसिंह तथा डीएसटी प्रभारी एसआई सुशील कुमार की संयुक्त टीम ने हरियाणा नंबर की एक लग्जरी कार को रुकवाया। तलाशी में कार से चीन निर्मित दो पिस्तौलें, मैगज़ीन, अतिरिक्त मैगज़ीन और भारी मात्रा में जिंदा कारतूस मिले।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान भूपेंद्र सिंह उर्फ जटसिख (43) निवासी भगवानगढ़, बठिंडा (पंजाब) और नासिर (23) निवासी जहाताली, सिक्करी (डिग, राजस्थान) के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ चोरी, डकैती, लूट, अवैध हथियार रखने और हत्या के प्रयास जैसे कई संगीन मामले पहले से दर्ज हैं। नासिर पर राजस्थान व हरियाणा में करीब तीन दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह पूरी खेप पाकिस्तान से ड्रोन द्वारा पंजाब के हरिके-पत्तन क्षेत्र में डाली गई थी। वहां से अन्य तस्कर इसे उठाकर लाए और सोमवार शाम भूपेंद्र और नासिर को सौंप दिया। दोनों आरोपी हनुमानगढ़ जिले में इस हेरोइन को किसी बड़े ग्राहक तक पहुंचाने जा रहे थे। डिलीवरी प्वाइंट और ग्राहक का विवरण हनुमानगढ़ पहुंचने पर मिलने वाला था। पुलिस सूत्रों के अनुसार इस नेटवर्क का मुख्य संचालक कनाडा में बैठा हुआ है।
आरोपी पंजाब से हरियाणा होते हुए भारतमाला प्रोजेक्ट रोड के जरिए संगरिया पहुंचे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नगराना के पास ही उन्हें दबोच लिया। हाल ही में गोगामेडी थाना क्षेत्र में भी विदेशी हथियारों के साथ पांच तस्करों की गिरफ्तारी हुई थी।
एसपी हरिशंकर ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और मामले में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और भी बड़े खुलासों की उम्मीद है। जांच हनुमानगढ़ जंक्शन थाना प्रभारी को सौंप दी गई है।
इस कार्रवाई में इंस्पेक्टर अमरसिंह, एसआई सुशील कुमार, कांस्टेबल साहबराम, जयनारायण, रामावतार, रविंद्र, लक्ष्मण, राजकुमार, दीनदयाल, एएसआई कमलजीत, देवकरण, रिंकू, जोतराम, पवन कुमार, हरीश और ड्राइवर कांस्टेबल धीरसिंह सहित पुलिस टीम की विशेष भूमिका रही।
सीमावर्ती क्षेत्र में ड्रग और हथियार तस्करी पर नकेल कसने की दिशा में हनुमानगढ़ पुलिस की यह बड़ी सफलता मानी जा रही है।