Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जयपुर से गिरफ्तार ₹50 हजार का इनामी बदमाश

झुंझुनूं पुलिस को एक बड़ी और सनसनीखेज सफलता मिली है। हिस्ट्रीशीटर डेनिस बावरिया हत्याकांड के मुख्य आरोपी और ₹50 हजार के इनामी बदमाश दीपक मालसरिया को पुलिस ने जयपुर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लंबे समय से फरार था और पहचान छिपाने के लिए उसने भिखारी का भेष धारण कर रखा था।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तारी से बचने के लिए दीपक मालसरिया ने आधा सिर मुंडवा रखा था और फटे-पुराने कपड़ों में मंदिरों के बाहर भीख मांगकर गुजारा कर रहा था। वह दिल्ली, जयपुर, ऋषिकेश सहित कई बड़े शहरों और धार्मिक स्थलों पर घूमता रहा, ताकि पुलिस की नजर से बच सके।

लगातार फरारी के दौरान आरोपी ने खुद को पहचान से दूर रखने के लिए भिखारी जैसा हुलिया अपनाया। इसी बीच झुंझुनूं पुलिस की विशेष टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर तंत्र के आधार पर उसकी लोकेशन ट्रेस की। पुख्ता सूचना मिलने पर टीम ने जयपुर में दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।

गौरतलब है कि 20 अक्टूबर 2025 को हिस्ट्रीशीटर डेनिस बावरिया का अपहरण कर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई थी। गंभीर हालत में डेनिस को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से ही मुख्य आरोपी दीपक मालसरिया फरार था, जिस पर पुलिस ने ₹50 हजार का इनाम घोषित कर रखा था।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी से इस चर्चित हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में अहम सफलता मिली है। आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है, जिससे मामले में और खुलासों की उम्मीद है। पुलिस अब वारदात में शामिल अन्य आरोपियों और सहयोगियों की तलाश में जुटी हुई है।