चूरू जिले के तारानगर थाना क्षेत्र में आपसी रंजिश ने खूनी खेल का रूप ले लिया। बीते 15 मई को दोपहर करीब 3:30 बजे अभिषेक निवासी भनीण पर जानलेवा हमला किया गया। पीड़ित के पिता कालुराम द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार सात नामजद आरोपियों का एक समूह बोलेरो कैम्पर गाड़ी में भरकर आया। ये सभी धारदार हथियारों जैसे बरछी, कुल्हाड़ी, पिस्तौल, लाठी और हॉकी से लैस थे। उन्होंने भलाऊ टिब्बा बस स्टैंड पर अभिषेक को गाली गलौज कर दौड़ा-दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया।
हमलावरों से छूटकर जब अभिषेक ने भभूतासिद्ध मंदिर की ओर भागने की कोशिश की तो आरोपियों ने जान से मारने के आशय से अभिषेक को टक्कर मारकर गाड़ी उसके ऊपर से गुजार दी। पीड़ित को मरा हुआ समझकर हमलावर मौके से फरार हो गए। इस गंभीर घटना के संबंध में पीड़ित के पिता की रिपोर्ट पर थाना तारानगर में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज द्वारा इस वारदात को गंभीरता से लेने के बाद पुलिस अधीक्षक चूरू जय यादव के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ किशोरीलाल और सीओ तारानगर रोहित सांखला के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी सतपाल विश्नोई ने टीम के साथ तकनीकी और आसूचना का प्रयोग किया।
इस त्वरित कार्यवाही के परिणामस्वरूप हमले के मुख्य आरोपी विनोद कुमार, राकेश कुमार उर्फ रॉकी और कुलदीप उर्फ टोनी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कैम्पर गाड़ी को भी बरामद कर लिया है।