Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में अरुंधति चौधरी का स्वर्ण,राजस्थान की बेटी ने रचा नया इतिहास

वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में अरुंधति चौधरी का स्वर्ण,
राजस्थान की बेटी ने रचा नया इतिहास

नई दिल्ली/जयपुर : वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में भारत ने एक बार फिर अपना परचम बुलंद किया है। राजस्थान की उभरती मुक्केबाज़ अरुंधति चौधरी ने 70 किलोग्राम भारवर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीत लिया। फाइनल मुकाबले में अरुंधति ने दमदार पंचों और संतुलित रणनीति के सहारे प्रतिद्वंद्वी को निर्णायक रूप से मात दी और देश को एक और गौरवपूर्ण उपलब्धि दिलाई।

अरुंधति की इस जीत के बाद राजस्थान में जश्न का माहौल है। खेल प्रेमियों से लेकर खेल विशेषज्ञों तक, सभी ने उनकी प्रतिभा और संघर्षशीलता की सराहना की है। राज्य के खेल जगत ने इसे “ऐतिहासिक क्षण” बताते हुए कहा कि अरुंधति की उपलब्धि न केवल राजस्थान, बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणादायक है।

परिवार, कोच और खेल बिरादरी ने अरुंधति को बधाइयाँ देते हुए उम्मीद जताई है कि आने वाले अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी वे भारत के लिए स्वर्णिम सफलता के नए अध्याय लिखेंगी।