मुंबई : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और सबके चहेते ‘हीमैन’ धर्मेंद्र को आखिरकार ब्रीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। स्वास्थ्य में सुधार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है।
अस्पताल सूत्रों के अनुसार, अब उनका इलाज घर पर ही जारी रहेगा। ब्रीच कैंडी अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर प्रतीत समदानी ने जानकारी दी कि “धर्मेंद्र जी को आज सुबह सात बजे डिस्चार्ज कर दिया गया है। उनकी सेहत में लगातार सुधार हो रहा है और आगे की देखरेख अब घर पर की जाएगी।”
बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र को कुछ दिन पहले हल्की तबीयत खराब होने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब उनकी स्थिति स्थिर है और प्रशंसकों ने राहत की सांस ली है।