Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

झुंझुनूं में 20 हजार की रिश्वत लेते हैड कांस्टेबल ACB के जाल में फंसी



 झुंझुनूं जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए बुहाना थाने में तैनात हैड कांस्टेबल संतोष कुमारी को 20,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई ACB डीएसपी सब्बीर खान के नेतृत्व में की गई।

सूत्रों के मुताबिक, एक मुकदमे में मदद के नाम पर संतोष कुमारी द्वारा अवैध धन मांगने की शिकायत ACB को मिली थी। गुप्त सत्यापन में यह भी पुष्टि हुई कि वह 10 नवंबर को 3,000 रुपये और 14 नवंबर को 7,000 रुपये पहले ही ले चुकी थी। आज जब शेष राशि लेने का समय तय हुआ, ब्यूरो की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से ट्रैप बिछाया और उन्हें मौके पर पकड़ लिया।

टीम ने पूरी रिश्वत राशि बरामद कर ली है। आरोपी से पूछताछ जारी है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।