Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पानी के टैंकर में भरकर ले जा रहे थे 700 किलो अफीम डोडा चूरा, एक तस्कर गिरफ्तार


भीलवाड़ा: जिला पुलिस ने बुधवार को मादक तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की। कोटड़ी थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ट्रैक्टर चलित पानी के टैंकर को रोककर तलाशी ली तो उसके अंदर 35 प्लास्टिक कट्टों में भरा 700 किलो अवैध अफीम डोडा चूरा बरामद हुआ। पुलिस के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी गई है। पानी के टैंकर के साथ एस्कॉर्ट कर रही एक अल्टो कार को भी पुलिस ने जब्त किया है।

भीलवाड़ा एसपी धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि जिले में नशे के अवैध कारोबार पर नकेल कसने के लिए लगातार सख्त निर्देश जारी हैं। उसी क्रम में कोटड़ी थाना पुलिस ने इस बड़े नेटवर्क पर कार्रवाई कर भारी मात्रा में डोडा चूरा पकड़ा है। मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

थाना प्रभारी महावीर मीणा ने बताया कि गेहूली गांव के पास पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि ट्रैक्टर के पीछे लगे पानी के टैंकर में अवैध डोडा चूरा ले जाया जा रहा है। जिस पर पुलिस ने नाकाबंदी की और वाहन को रोककर जांच की। मौके से चित्तौड़गढ़ जिले के बेगू क्षेत्र निवासी ट्रैक्टर चालक दिनेश पुत्र शंकर गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि अवैध सामग्री की तस्करी में उपयोग में ली जा रही एस्कॉर्टिंग अल्टो कार भी सीज कर ली गई है।