जयपुर : झालावाड़ जिला पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर संगठित अपराधों और मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त पर अंकुश लगाने के लिए यह कार्रवाई की गई। इस अभियान में जिला स्पेशल टीम और स्थानीय थाना स्तर की टीमों को प्रभावी कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था।
एसपी कुमार ने बताया कि रविवार को कोतवाली थानाधिकारी मुकेश कुमार मीणा के नेतृत्व में गठित टीम और जिला स्पेशल टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। गश्त के दौरान रेलवे स्टेशन तिराहा भवानीमंडी रोड पर पैदल जा रहे एक व्यक्ति की गतिविधियाँ संदिग्ध लगीं। तलाशी लेने पर पुलिस ने आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ बरामद किया।
आरोपी भगवान सिंह तंवर पुत्र मदन लाल (30) निवासी कोटड़ी थाना घाटोली जिला झालावाड़ के पास से पुलिस ने कुल 193.87 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक जब्त की है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इस जब्त स्मैक की अनुमानित कीमत लगभग 30 लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
पुलिस अब इस बात की गहनता से जाँच कर रही है कि अभियुक्त ने इतनी बड़ी मात्रा में स्मैक कहाँ से प्राप्त की थी और इसे झालावाड़ या आसपास के क्षेत्रों में कहाँ-कहाँ खपाया जाना था। पुलिस का मानना है कि इस कार्रवाई से जिले में सक्रिय मादक पदार्थों के तस्करी नेटवर्क का खुलासा हो सकता है।