चूरू: पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद करने के लिए समाज सेवी सहीराम पूनिया के नेतृत्व में जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा की प्रेरणा से सोमासी के युवाओं की टीम ने ग्रामीणों से सहयोग लेकर धरातल पर जाकर पीड़ितों से मिलकर मदद व सेवा कार्य किया।
वीर तेजाजी विकास समिति चूरू के सौजन्य से जिला कलक्टर ने वालंटियर कार्य करने वाले अर्जुन राम सुण्डा, भगवाना राम कुल्हरी, मुकेश ढुकिया, महेश मेहरा, राकेश पूनिया,मनोज ढुकिया, रणवीर पूनिया को वीर तेजाजी विकास समिति चूरू के प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर चूरू जिला उप प्रमुख महेन्द्र न्योल ने पंजाब में धरातल पर जाकर काम करने वाले युवाओं का अभिनंदन करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति 'वसुधैव कुटुम्बकम् ' का भाव देती है। सोमासी के युवाओं ने हमारी संस्कृति और संस्कारों को चरितार्थ किया है।
जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने बताया कि पंजाब के लोग सदैव पीड़ित मानवता की सेवा में अग्रणी रहते हैं इस संकट के समय में उनके साथ खड़े होने का जज्बा दिखाकर युवाओं ने सकारात्मक संदेश दिया है।
इस अवसर पर वीर तेजाजी विकास समिति चूरू के अध्यक्ष दलीप सरावग, महासचिव राकेश बेनीवाल, शिशुपाल बुडानिया, महादेव महिया, अशोक हुड्डा, शीशराम इसरवाल, कन्हैयालाल रणवां सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। संचालन शिशुपाल बुडानिया ने किया।