सीकर: सीकर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की 33वीं वार्षिक साधारण सभा रविवार को प्रधान जी का जाव में हुई। बैंक अध्यक्ष डॉ. प्रदीप जोशी एडवोकेट की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के कार्य परिणाम, अंकेक्षित तुलन पत्र, लाभ-हानि खाता और आगामी वर्ष 2025-26 का बजट अनुमोदित किया गया।
डिफॉल्टरों से सख्त वसूली की तैयारी
सभा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष डॉ. प्रदीप जोशी ने कहा कि कठिन परिस्थितियों के बावजूद बैंक प्रबंधन पूरी कोशिश कर रहा है कि बैंक जल्द ही नियमित परिचालन शुरू कर सके। उन्होंने खाताधारकों और जमाकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि उनके हित सुरक्षित हैं।डॉ. जोशी ने बताया कि डिफॉल्टर ऋणियों से बकाया वसूली के लिए अभियान चलाया जाएगा। रहनशुदा संपत्तियों की कुर्की और नीलामी की कार्रवाई भी जल्द शुरू होगी।
लगातार 7वें साल परिचालन लाभ
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ताराचंद पूनियां ने बताया कि वर्ष 2024-25 में बैंक को कर देयताओं से पहले 1 करोड़ 28 लाख 56 हजार का परिचालन लाभ हुआ है। वहीं, चालू वर्ष में भी बैंक लगभग 13 लाख के लाभ में है।
उन्होंने बताया कि बैंक पर 9 नवंबर 2018 से आरबीआई के विशेष दिशा-निर्देश लागू हैं, जिसकी समय सीमा 9 दिसंबर को खत्म होगी। इसके बावजूद प्रबंधन लगातार बैंक को पटरी पर लाने के प्रयास कर रहा है।
आमसभा से स्वीकृति
सभा में 2024-25 की वार्षिक रिपोर्ट और पिछली कार्यवाही को भी अनुमोदन मिला। बैंक रिवाइवल के लिए व्यवहारिक कार्य योजना तैयार करने पर भी आमसभा ने सहमति दी।
धन्यवाद ज्ञापन
सभा में संचालक मंडल और प्रतिनिधि सभा के सदस्य मौजूद रहे। उपाध्यक्ष सांवरमल सैनी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।