Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

चूरू पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ की अवैध शराब बरामद

 चूरू जिले में पुलिस ने अवैध शराब तस्करी पर बड़ी कार्रवाई की है। सरदारशहर पुलिस ने एक ट्रक से अंग्रेजी शराब और बीयर के कार्टन जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया। जब्त माल की कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी गई है।

पुलिस अधीक्षक जय यादव के निर्देश पर बनाई गई टीम को सूचना मिली थी कि पंजाब से अवैध शराब गुजरात भेजी जा रही है। मुखबिर की सूचना पर मेगा हाईवे पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान तेजा गार्डन होटल के पास एक ट्रक को रोका गया।

तलाशी में ट्रक से विभिन्न ब्रांड की 908 पेटियां अंग्रेजी शराब और 360 पेटियां बीयर की बरामद हुईं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान ट्रक चालक इस्माइल खान और खलासी अय्यूब खान, निवासी शेरगढ़, जोधपुर ग्रामीण के रूप में हुई है।

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि शराब पंजाब से गुजरात भेजी जा रही थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।