सीकर: उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष अजय बंसल की निरंकुश कार्यशैली एवं अधिवक्ताओं से किए गए दुर्व्यवहार की शिकायत करते हुए अभिभाषक संघ सीकर ने जिला उपभोक्ता आयोग में कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया है।
इस संबंध में आज अभिभाषक संघ सीकर के अध्यक्ष भागीरथ मल जाखड़ एवं महासचिव नरेश कुमार भूकर के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को अधिवक्ताओं ने सामूहिक रूप से ज्ञापन प्रस्तुत किया। अभिभाषक संघ, सीकर ने ज्ञापन में जिला उपभोक्ता आयोग अध्यक्ष अजय बंसल द्वारा अशोभनीय व्यवहार तथा अभिभाषक संघ के सदस्यों पर अमर्यादित टिप्पणी कर विधि विरुद्ध आचरण की शिकायत की गई है। इस संबंध में बंसल का अन्यत्र स्थानांतरण एवं आवश्यक अनुशासनात्मक कार्यवाही करवाने की मांग रखी है।
ज्ञापन देने वालों में मीडिया प्रभारी अधिवक्ता पुरुषोत्तम शर्मा, पुरुषोत्तम बिल्खीवाल, विनोद कुमार सरोज, महेश मिश्रा, नवीन शर्मा, महेश जाखड़, राजेंद्र जांगिड़, मयंक गर्ग, जाकिर हुसैन, दिनेश सैनी, बजरंग लाल शर्मा, मुकेश पारीक, नरेंद्र पारीक सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित रहे।
काबिले जिक्र है कि जिला उपभोक्ता आयोग में काफी अर्से से रिक्त पदों पर हाल ही में राज्य सरकार द्वारा नियुक्तियां की गई है।