महेश झालानी
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा अपनी ही सरकार पर पेयजल समस्या को लेकर किये गए हमले के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय ने भजनलाल सरकार के कामकाज की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. पीएमओ की ओर से यह रिपोर्ट एमएचए के जरिये तलब की है.
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों वसुंधरा राजे ने झालावाड़ की पेयजल समस्या के सम्बंध में ट्वीट किया गया था. इसके बाद न केवल राज्य सरकार बल्कि केंद्रीय जल संसाधन मंत्री तक बुरी तरह हिल गए थे. इसके अलावा पीएमओ को शिकायत मिली है कि राजस्थान में भजनलाल की सरकार अपेक्षित गति से चल नही पा रही है.
शिकायत में इस बात का विशेष उल्लेख किया गया है कि प्रदेश में अफसरशाही पूरी तरह से हावी है और मंत्री बेलगाम होकर कार्य कर रहे है. परिणामतः विधायकों, कार्यकर्ताओ और जन प्रतिनिधियों में जबरदस्त आक्रोश है. शिकायत प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष मदन राठौड़ के ढीलेपन और राजनीतिक नियुक्तियों से उपजे असन्तोष का भी जिक्र है. सूत्रों से पता चला है कि प्रदेश के कामकाज की पड़ताल दिल्ली के एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा की जा रही है. इस कार्य से जयपुर कार्यालय को दूर रखा गया बताया.