Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

राज्यपाल ने प्रो. सिंघल को शेखावाटी विश्वविद्यालय की मानद उपाधि से किया सम्मानित The Governor honored Prof. Singhal with an honorary degree from Shekhawati University.


सीकर : पं. दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर की ओर से राजभवन में बुधवार को राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति ​प्रो.जगदीश प्रसाद सिंघल को पीएचडी की मानद उपाधि प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. (डॉ.) अनिल कुमार राय, प्रो. सिंघल के परिजन समेत राजभवन के कई अधिकारी—कर्मचारी उप​स्थित ​थे। 

कुलपति प्रो. अनिल कुमार राय ने बताया कि शेखावाटी विश्वविद्यालय के पंचम् दीक्षांत समारोह ​में प्रसिद्ध शिक्षाविद् प्रो.जे.पी. सिंघल को मानद उपाधि प्रदान करने की घोषणा की गई थी। उल्लेखनीय है कि मानद उपाधि एक ऐसी शैक्षणिक उपाधि होती है जो किसी व्यक्ति को उसके उत्कृष्ट योगदान, उपलब्धियों और समाज के प्रति सेवा के लिए प्रदान की जाती है। 
प्रो. अनिल राय ने बताया कि प्रो.सिंघल ने वाणिज्य, प्रबंधन और विधि की उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद शिक्षा जगत में विद्वता, नेतृत्व क्षमता और समर्पण के माध्यम से महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने व्यवसाय प्रबंधन, वाणिज्य, विधि और नेतृत्व से संबंधित विषयों पर 17 से अधिक पुस्तकें लिखी। वर्तमान में प्रो. सिंघल राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) की एग्जीक्यूटिव काउंसिल (EC) जनरल काउंसिल (GC) के सदस्य हैं। उन्होंने शिक्षा प्रशासन में विभिन्न प्रतिष्ठित पदों पर कार्य किया, जिनमें कुलपति, राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर, प्राचार्य, अग्रवाल कॉलेज जयपुर, सिंडिकेट सदस्य, राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर, विभिन्न विश्वविद्यालयों के शिक्षक एवं अधिकारी चयन बोर्ड के सदस्य, विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की चयन समितियों के सदस्य, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वित्त समिति के सदस्य तथा राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा, कोटा विश्वविद्यालय और बीकानेर विश्वविद्यालय के अध्ययन मंडल के सदस्य के रूप में सेवाएं प्रदान कीं है। 

मिल चुके हैं कई राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय पुरस्कार
असाधारण योगदान को सम्मानित करने के लिए प्रो. सिंघल को कई राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए गए हैं। इनमें राष्ट्रपति द्वारा दिया गया पं. मदन मोहन मालवीय पुरस्कार (2015), राजस्थान स्टेट जेसीज द्वारा प्रदान आउटस्टैंडिंग पब्लिक स्पीकर अवॉर्ड (1983), अग्रवाल समाज समिति, जयपुर द्वारा अचीवर्स अवॉर्ड (1992), अग्र स्वयंसेवक संघ द्वारा दिया गया लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड (2020) और श्री सुंदर सिंह भंडारी ट्रस्ट द्वारा सामाजिक एवं राजनीतिक समरसता के लिए सम्मान (2021) प्रमुख हैं। प्रो. सिंघल का संपूर्ण जीवन शिक्षा, समाज और राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित रहा है।