Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

शेखावाटी उत्सव में कलाकारों ने शमा बांधी "At the Shekhawati festival, the artists captivated the audience."

सीकर नगरीय विकास एवं स्वायत शासन राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कल शाम शेखावाटी उत्सव 2025 का सफेद गुब्बारा उड़ाकर भव्य शुभारंभ किया। इससे पूर्व उन्होंने अरबन हाट में शेखावाटी हस्तशिल्प मेला आयोजित किये जा रहे स्टॉलों का अवलोकन किया। शेखावाटी महोत्सव 2025 के पहले दिन सांस्कृतिक संध्या मेंशलोक कलाकारों ने नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को यादगार बना दिया।

कार्यक्रम में तनुजा ने गणेश वंदना कर कत्थक नृत्य की, वर्षा सोनी ने चरी नृत्य, चरकुला नृत्य, राधा रानी हिन्दुस्तानी ने भवाई नृत्य, एसबी गुजराव पार्टी बांरा ने कालबेलिया नृत्य, महबूब एण्ड पार्टी ने भपंग, गोपाल गीला एण्ड पार्टी पाबूसर ने चंग—ढफ नृत्य, शिक्षकों की टीम ने रींगस का म्हारा भैरूजी नृत्य, मयूर डांस प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी।