सीकर को संभाग और नीमकाथाना का जिला दर्जा हटाये जाने के राज्य सरकार के फैसले के खिलाफ चल रहा आंदोलन पूरे रंग में नहीं आ सका है,जिसका मुख्य कारण जन भागीदारी का कतई न होना है, हालांकि नीमकाथाना में जरूर आंदोलन में हलचल है लेकिन राजनीति की भेंट जाने से नतीजा पूरी तरह शून्य है.