2167 किलो डोडा-चूरा तस्करी में तस्कर गिरोह के 4-4 हजार रुपये इनामी दो तस्कर गिरफ्तार
कोटा, 30 जनवरी। कोटा शहर की रेलवे कॉलोनी पुलिस ने ऑपरेशन नश्वर के तहत बड़ी कार्रवाई कर 2 हजार 167 किलो डोडा चूरा तस्करी मामले में गिरोह के 4-4 हजार रुपये इनामी दो तस्कर रमेश चन्द गुर्जर पुत्र रघुनाथ (35) एवं सांवर लाल उर्फ सांवरा गुर्जर पुत्र बाबु लाल (36) निवासी अमरकुआं थाना रानपुर कोटा शहर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
सिटी एसपी डॉ अमृता दुहन ने बताया कि 23 फरवरी,2024 को आरकेपुरम थाना पुलिस ने रावतभाटा रोङ पर नाकाबन्दी में दो लोडिंग वाहनों से 56 प्याज के भरे हुए कट्टों के नीचे बोरों में छुपा कर रखा 2167 किलो डोडा चूरा जब्त किया था। मौके से आरोपी फरार हो गये। अनुसधान के दौरान 29 अगस्त 2024 को पुलिस ने आरोपी कालू गुर्जर (38) निवासी अजमेर हाल रानपुर कोटा शहर को नागौर के डेगाना से गिरफ्तार किया जो गाँव भगतपुरा गौशाला थाना खुनखुना में मजदूरी कर रहा था।
घटना में फरार आरोपी विकास पोरवाल उर्फ रिंकू, राहुल मेघवाल, रमेश गुर्जर और सांवरा गुर्जर पर चार - चार हजार रुपये का इनाम घोषित किया। तलाश के दौरान 25 जनवरी को आरोपी विकास पोरवाल उर्फ रिंकू व राहुल मेघवाल निवासी कुकडेश्वर जिला नीमच मध्यप्रदेश को नीमच से गिरफ्तार किया गया था। इसी क्रम में अन्य वांछित मुलज़िमों की गिरफ्तारी एवं धरपकड के लिए विभिन्न टीमों का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा कडी मेहनत व लगन से काम करते हुए मुखबिरी, आसूचना संकलन, तकनीकी सहायता व पुराने अनुभव के आधार पर मामले में आरोपी रमेश चन्द गुर्जर को बुधवार व सांवरलाल उर्फ सांवरा गुर्जर को आज गुरुवार को कोटा से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इन चारों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर 3 फरवरी तक रिमाण्ड पर लिया है। जिनसे गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में विस्तृत एवं गहन अनुसंधान जारी है।