Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

चूरू की विशाखा और पायल बनी विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग का हिस्सा, प्रधानमंत्री के सम्मुख भारत मंडपम में रखे विचार Ideas put forward before the Prime Minister at Bharat Mandapam

 


चूरू।
चूरू की विशाखा और पायल ने भारत मंडपम, नई दिल्ली में  विकसित भारत यंग लेटेस्ट डायलॉग थीम पर आयोजित 28 वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में अपनी प्रस्तुति दी। 

डिप्टी डायरेक्टर एवं राष्ट्रीय युवा महोत्सव नई दिल्ली में राजस्थान दल प्रभारी मंगल जाखड़ ने बताया कि एक लाख युवाओं को नेतृत्व देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए इस कार्यक्रम में देशभर से 3000 युवाओं ने 10 से 12 जनवरी के बीच आयोजित विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग के अंतर्गत 10 थीम आधारित विषयों पर अपने विचार रखे। 

उन्होंने बताया कि राजस्थान दल में चूरू ज़िले से विशाखा इंदौरिया तथा पायल ने प्रतिनिधित्व किया। विशाखा ने यंग लीडर डायलॉग में आयोजित पीपीटी प्रस्तुतीकरण में राज्य स्तर पर चयनित होने पर भारत मण्डपम में “ भारत को 2047 तक पूरी तरह से सतत भविष्य की ओर ले जाना” विषय पर सौर ऊर्जा तथा पराली प्रबंधन के बारे में अपनी प्रस्तुति दी। इसी क्रम में पायल ने राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में कहानी लेखन प्रतियोगिता में चयनित होकर राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का प्रतिनिधित्व किया।

उन्होंने बताया कि है इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में युवाओं ने अंतरराष्ट्रीय एवं एवं राष्ट्रीय स्तर के ख्यातिप्राप्त यूथ आईकॉन से संवाद के साथ-साथ प्रधानमंत्री संग्रहालय का अवलोकन किया। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव के निवास पर रात्रिभोज व अनेक मुद्दों पर बातचीत की। इसी क्रम में 11 जनवरी को पैनल डिस्कशन व डोमेन एक्सपर्ट से बातचीत हुई तथा “विकसित भारत के रंग” सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लिय और 12 जनवरी को प्रधानमंत्री की उपस्थिति में प्रस्तुति दी तथा उनका युवाओं के नाम संबोधन सुना।