Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

9वां सशस्त्र सेना भूतपूर्व सैनिक दिवस समारोह आयोजित, 29 शहीद वीरांगनाओं एवं 15 अंलकृत सैनिकों का किया सम्मान 9th Armed Forces Veterans Day celebrations held


सीकर ।  शहीद स्मारक पर  मंगलवार को प्रेम सिंह  बाजौर, अध्यक्ष, राज्य स्तरीय सैनिक कल्याण सलाहकार समिति की अध्यक्षता में वेटर्नस डे मनाया गया। सर्किट हाउस में  आयोजित कार्यक्रम में बाजौर द्वारा 29 शहीद वीरांगनाओं व 15 अंलकृत सैनिकों को सम्मानित किया गया। इस दौरान अध्यक्ष बाजौर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों को पूरा मान-सम्मान दिया जा रहा है


इस दौरान राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय माजीपुरा का नामकरण शहीद सज्जन सिंह खीचड़ एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मांडेला छोटा, फतेहपुर का नामकरण शहीद पन्ने सिंह के नाम पर किया गया है। संग्राम सिंह पुत्र स्वर्गीय रूप सिंह  निवासी सेवद बड़ी को प्रयोगशाला सहायक के पद पर एवं सुशील रेवाड़ पुत्र स्वर्गीय सज्जन सिंह ठीमोली को कनिष्ठ लेखाकार के पद पर अनुकंपा नियुक्ति दी गई। इस दौरान मोहिनी देवी, बिमला देवी, संतोष देवी, सुविता देवी, सुनीता देवी, बलकेश बानो,  रहमत बानो, कोईली देवी, राजकंवर, सरिता देवी, रामप्यारी, सरोज देवी, सुमन सहित कुल 30 वीरांगनाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में 15 अंलकृत सैनिकों को सम्मानित किया गया।